प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम न जोड़ने पर ग्राम प्रधान का फोड़ा सिर

खबर शेयर करें

हरिद्वार। ग्रामीणों की ओर से बताए गए नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नहीं जोड़ने पर ग्राम प्रधान का सिर फोड़ दिया। पंचायत की खुली बैठक में हुए विवाद में ग्राम प्रधान को धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।बुधवार को बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव पीतपुर की ग्राम पंचायत में खुली बैठक चल रही थी। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव मनोज चौधरी और जेई आदित्य वर्मा भी मौजूद थे। इसमें आवासहीन परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में चढ़ाए जा रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों की ओर से भी नाम जुड़वाने की मांग की गईए लेकिन ग्राम प्रधान राकेश की ओर से बताए गए नाम अपात्र होने पर सूची में दर्ज करने से इन्कार कर दिया। ग्रामीण नाम चढ़वाने की जिद करने लगे। इससे ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया। मामला बढ़ने पर कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। लाठी.डंडों से लैस ग्रामीणों ने प्रधान का सिर फोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में हुई भाजपा की जीत पर हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने किया मिष्ठान वितरित

बैठक में मारपीट होने पर अफरातफरी भी मच गई। ग्रामीण बैठकर छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकिए कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कियाए लेकिन वो ग्राम प्रधान को धमकी देते हुए मौका पाकर फरार हो गए। ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।