हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में आए दिन रिश्वत खोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार को हरिद्वार में एक वाहन चालक से रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह दरोगा परिवहन विभाग हरिद्वार का बताया जा रहा है।
यह वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के चंडीघाट चौक का है। जिसमें गाड़ी में बैठे चालक से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। परिवहन विभाग हरिद्वार की सहायक संभागीय अधिकारी रश्मि पंत ने दोषी दरोगा को कार्यालय से अटैच कर दिया है। मामले की निष्पक्षता से जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
