हरिद्वार। मध्यप्रदेश की युवती ने ट्रेवल्स कारोबारी पर शादी का झांसा देकर हरिद्वार बुलाकर दुष्कर्म और 17 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली पुलिस ने ट्रेवल्स कारोबारी, उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीहोर निवासी पीड़िता युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पहचान हरिद्वार बस स्टैंड के पास श्री भीम टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी जीत वोहरा पुत्र अनिल वोहरा से हुई थी। इस पर उसने उसे 17 लाख की रकम दे दी। वह उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देता रहा। इसके बाद
रकम लौटाने के बहाने से उसे पिछले वर्ष नवंबर में यहां बुलाया। आरोप है कि उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके अपनी महिला मित्र को बुलाकर हत्या की धमकी दी। आरोप लगाया कि उसकी रकम भी वापस नहीं लौटाई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में ट्रेवल्स कारोबारी जीत वोहरा और उसकी महिला मित्र अवनी अरोस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
