होली पर बिगड़ सकता है मौसम, बारिश के आसार

खबर शेयर करें

पर्वतीय जिलाें में 13 व 14 मार्च को मौसम बिगड़ने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से मैदानी इलाकों के तापमान में कोई खास असर दिखने वाला नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आज पहाड़ से मैदान तक बदलेगा लगा मौसम…दून-नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में बादल छाए रहे। लेकिन मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान पर अर्नोल्ड डिक्स ने लिखी 'द प्रोमिस' किताब, सीएम धामी से की मुलाकात

देहरादून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की कमी के साथ 19 डिग्री दर्ज किया गया।