हरिद्वार जेल से फरार कैदी बाल्मिकी की पुलिस से हुई मुठभेड़, पुलिस ने पैर पर मारी गोली, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें


हरिद्वार । चार माह पूर्व जिला कारागार हरिद्वार से फरार कैदी के साथ पुलिस की देर रात मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने कैदी के पैर में गोली मारी है।
देर रात काली मंदिर तिराहा सेक्टर 2 के निकट खाली मैदान में जेल से फरार कैदी पंकज बाल्मिकी के होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद कोतवाली रानीपुर, ज्वालापुर, एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस टीम पर बाल्मिकी ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम ने बाल्मिकी के पैर में गोली मार दी। घटना की सूचना पाते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायल बदमाश को उपचार के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून भाजपा के बाद कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, कई सीटों पर मंथन जारी।

चार माह पहले अपने साथी के साथ जेल से फरार हुआ था बाल्मिकी
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पंकज बाल्मिकी निवासी इस्माइलपुर चार माह पूर्व हरिद्वार जिला कारागार से अपने साथी रामकुमार के साथ फरार हुआ था। जिसके बाद से पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेज के पीपीपी मोड पर संचालित होने से छात्र नहीं होंगे प्रभावित