लगातार रातों-रात बाग कटने से उद्यान विभाग पर भी उठे सवाल

खबर शेयर करें

हरिद्वार । बहादराबाद क्षेत्र में रातों-रात आम के बाग से हरे भरे पेड़ों काटने का मामला सामने आया है। कुछ पेड़ों की अनुमति के नाम पर रातों-रात पूरे बाग को ही साफ कर दिया गया और लकड़ी ठिकाने लगा दी। इससे पहले भी इसी तरह बाघ को साफ कर दिया गया था मगर मामले में उद्यान विभाग ने केवल खानापूर्ति की थी। अब फिर से बाग को काट देने के बाद विभागीय अधिकारियों की कार्यशाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।जानकारी के मुताबिक बहादराबाद क्षेत्र में थाने से कुछ दूरी पर आम के बाग से कुछ पेड़ों को काटने की अनुमति उद्यान विभाग से ली गई थी। इसकी आड़ में सोमवार की रात अंधेरे का फायदा उठाकर पूरा बाग ही साफ कर दिया गया। पेड़ों को काटने के बाद ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से भिजवा दिया गया। सुबह जब पूरा बाग साफ मिला तो आसपास के लोग भी अचंभित रह गए। इससे पूर्व भी करीब दो महीने पहले बहादराबाद क्षेत्र में अनुमति के नाम पर पूरे बाग को ही साफ कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हुए सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले देहरादून।