छत्तीसगढ़ के यात्री हरिद्वार में मौत

खबर शेयर करें

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक होटल के कमरे में ठहरे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे कमरे के अंदर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  कांस्टेबल ने दुकानदार से लिए ऑनलाइन 37 हजार, वापिस मांगने पर दी धमकी

पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात शेर सिंह नेम (29) पुत्र केसरी नेम निवासी ग्राम पंचायत परसोदा, छत्तीसगढ़ ने शिवमूर्ति के पास चित्र रेजिडेंसी होटल में कमरा लिया था। रविवार की दोपहर तक जब कमरा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आहट नहीं हुई। इसके बाद शक होने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड लेने वालों का इलाज करेगी धामी सरकार, नए साल में लेगी ये फैसलेदेहरादून।

पुलिसकर्मी वीडियोग्राफी के बीच दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो युवक बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा था। मुंह से झाग निकल रहा था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि संभवतः शेर सिंह नेम यहां घूमने के लिए आया था। जांच में सामने आया कि जहरीला पदार्थ खाकर उसने आत्महत्या की है। परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।