मेडिकल कॉलेज के पीपीपी मोड पर संचालित होने से छात्र नहीं होंगे प्रभावित

खबर शेयर करें

– हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित राज्यकीय मेडिकल कॉलेज को सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। खुद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए और आज कॉलेज के गेट पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि उन्होंने मेहनत करके नीट की परीक्षा पास की और सरकारी कॉलेज में सीट निकाली। यदि पीपीपी मोड पर ही कॉलेज चलाना था तो पहले बताया होता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कैसे फैसले से उन्हें ठगा हुआ था महसूस हो रहा है। उन्होंने साथ तौर से मांग की है कि सरकार इस कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने के फैसले को वापस ले। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह क्लास छोड़कर अंश तक भी करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लाखों रूपयों के नशीले इंजेक्शनों के साथ गैंगस्टर समेत एक नशा तस्कर गिरफ्तार