बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित, इन जगहों पर आज भी हल्की वर्षा के आसार

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में बीते गुरुवार को हुई वर्षा-बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित है। भारी हिमपात के कारण राजमार्गों के साथ ही कई छोटे संपर्क मार्गों पर भी आवाजाही प्रभावित है। साथ ही ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में पारे में भारी गिरावट के कारण सर्दी का सितम बढ़ गया है।

हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से राहत मिली है। प्रदेशभर में सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बन रहे हैं। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौन पालन को बढ़ावा…सीएम आवास परिसर में निकाला गया शहद, 200 किलो तक रखा गया लक्ष्य

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रही। हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडराते रहे। साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन महसूस की गई। पर्वतीय क्षेत्रों में बीते रोज हुई बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए थे, जिन्हें शुक्रवार को को सुचारू कर दिया गया। जबकि, कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के पैदल मार्ग अब भी बर्फ के कारण ठप हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी से हरिद्वार तक स्नान को उमड़े श्रद्धालु, देव डोलियां भी पहुंचीं

बर्फ गिरने से कड़ाके की ठंडक का अहसास

पहाड़ों में वर्षा-बर्फबारी के कारण पारे में गिरावट से फिर से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से दिन में राहत है, लेकिन सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। दून में धूप खिलने के साथ आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं।

मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान

यह भी पढ़ें 👉  100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में सीएम धामी 32वें स्थान पर, पिछले साल से रैंक में आया जबरदस्त उछाल

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाने की आशंका है। तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 24.7, 10.4
ऊधमसिंह नगर, 28.0, 9.2
मुक्तेश्वर, 13.5, 0.4
नई टिहरी, 13.8, 1.6