उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार

खबर शेयर करें

देहरादून। चार दिन की चटख धूप के बाद आज एक बार फिर राज्य का मौसम करवट बदल सकता है। निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने, कहीं-कहीं हल्की वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम बदलने से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है। रविवार को पिछले चार दिनों की तरह चटख धूप खिली रही। जिससे दिन के समय धूप सहन नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेज के पीपीपी मोड पर संचालित होने से छात्र नहीं होंगे प्रभावित

उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के ऊंचे क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्के बादल छाए रखने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। राज्य में आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने की संभावना बनी है। इस दाैरान मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का चेतावनी भी है।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल: गृहमंत्री के आने से पहले सीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा; समापन समारोह कल

सुबह कोहरा छाने से कड़ाके की ठंड

न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि सुबह के समय कोहरा छाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

अधिकांश जनपदों में घने बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की शिष्टाचार भेंट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। निचले क्षेत्रों में घने बादल, कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। वर्षा और बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।