आईएचएमएस के छात्रों को मिलेगा आईटी कंपनी आईबीएम के कोर्सों लाभ

खबर शेयर करें

सीएसआर प्रोग्राम के तहत कॉलेज और कंपनी के बीच हुआ एमओयू

कोटद्वार। अब इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज के छात्र-छात्राएं दुनिया की अग्रणी आईटी कंपनी आईबीएम में निशुल्‍क कोर्स करने की सुविधा मिलेगी। कॉलेज ने इसको लेकर कंपनी से एमओयू किया है।

बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज के सेमिनार हॉल में कॉलेज प्रबंधन और सभी प्राध्‍यापकों की मौजूदगी में आईबीएम के लाइफ टाइम कोर्स के लिए एमओयू हुआ। भारत में आईबीएम के कॉपोरेट सोशल रिस्‍पॉन्‍सबिलिटी (सीएसआर) प्रोग्राम को देख रही संस्‍था रिचा के सीईओ निखिल पंत के प्र‍तिनिधि के रुप में पहुंचे परितोष बिष्‍ट और आईएचएमएस के डायरेक्‍टर एकेडमिक्‍स डॉ. अश्वनी शर्मा ने एमओयू पर हस्‍ताक्षर कर एक दूसरे को अनुबंध की फाइल सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हुए सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले देहरादून।

इस अवसर पर परितोष बिष्‍ट ने आईएचएमएस प्रबंधन को आईबीएम से एमओयू होने की शुभकामनाएं दी। कहा कि आईबीएम की इस स्‍कील बिल्‍ड प्रोग्राम के तहत छात्रों को अनलिमिटेड कोर्स उपलब्‍ध होंगें। जिसमें मुख्‍य रुप से क्‍लाउड कंप्‍यूटरिंग,साइबर सिक्‍योरिटी, वेब डेबलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, कम्‍यूनिकेशन एंड लीडरशिप, आर्टिपिशियल इंटेलीजेंस के अलावा फैकल्‍टी डिबलपमेंट प्रोग्राम, टीचर ट्रेनिंग और प्‍लेसमेंट की सुविधा भी होगी। आदि कोर्स उपलब्‍ध होंगे। प्राचार्य डॉ. अश्‍वनी ने कहा कि इस एमओयू से आईएचएमएस के वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राओं सहित प्राध्‍यापक भी आईबीएम के इस स्‍कील बिल्‍ड प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, राजीव स्वरूप बने आईजी गढ़वाल

इस अवसर पर कॉलेज के डारेक्‍टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं (सेनि.), जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एचओडी कंप्‍यूटर साइंस अनुराग सेमवाल, एचओडी मैनेजमेंट सुरेंद्र सिंह जगवान, एचओडी होटल मैनेजमेंट पंकज कुकरेती, प्‍लेसमेंट सेल से दीप्ति ध्‍यानी जखमोला, अनिल यादव सहित सभी प्राध्‍यापक मौजद रहे।