Haridwar News, लक्सर महापंचायत में जुटी भीड़, पुलिस ने भांजी लाठियां, उमेश कुमार को लिया हिरासत में, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें

लक्सर।उमेश कुमार प्रणव सिंह विवाद में सर्वसमाज की पंचायत में जुटे उमेश कुमार के समर्थकों को भीड़ ने बलपूर्वक हटा दिया। इससे पहले पंचायत में भाग लेने देहरादून से लक्सर जा रहे उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला में हिरासत में ले लिया था। गौरतलब है कि पंचायत की अनुमति नही थी और उमेश ने भी पंचायत को केंसिल कर दिया था। लेकिन प्रणव सिंह के समर्थन में जुटी भीड़ के बाद उनेश समर्थक भी शक्ति प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया था।खानपुर विधायक उमेश कुमार को लिया हिरासत में खानपुर विधायक उमेश कुमार पुलिस ने हिरासत में लिया। वह एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे।हरिद्वार जा रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला के पास रोक लिया। उमेश कुमार को पुलिस ने टोल टैक्स लच्छीवाला पर रोक कोतवाली लेकर आ गए।इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। विधायक उमेश कुमार की पत्नी ने बताया कि वह शांतिपूर्वक बैठक में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव की तिथियों की हुई घोषणा, 23 जनवरी को मतदान और 25 को होगी मतगणना