आज भी बिगड़ेगा मौसम…तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत समेत कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा श्रीनगर, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में बुधवार सुबह से 16 एमएम और पिथौरागढ़ में 14.9 एमएम बारिश हुई है। इन जिलों में आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया उनका भावपूर्ण स्मरण

मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में बारिश, तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पांच मई से जौलीग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा हेलिकॉप्टर, अब तक 40 श्रद्धालु करा चुके बुकिंग

मौसम विभाग के मुताबिक इन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। साथ ही 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने का अनुमान है।