हरिद्वार। रुड़की के कोटा माछरहेड़ी से माजरी चौक की ओर रतमऊ नदी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिसकर्मी रुड़की के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि बदमाश गाय चोरी कर भाग रहे थे। तभी उनका चेकिंग कर रही पुलिस टीम से आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। तुरंत बदमाश को दबोचा गया और उसे इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एसपी देहात रुड़की के लिए रवाना हो गए हैं। घटना स्थल पर भी जाकर अधिकारी मामले की जानकारी लेंगे।

