जिला अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान

खबर शेयर करें


-प्रशास्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
हरिद्वार। यूं तो जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, लेकिन अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अस्पताल प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके उत्साहवर्धन के लिए दिया जा रहा है। पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के चयन के लिए उत्कृष्ट कार्य चयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें अस्पताल के स्टाफ के पांच कर्मचारियों का चयन किया गया है। यह पांच कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करने कर्मचारियों का चयन करेंगे। जिसकी अध्यक्षता स्वयं पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज करेंगे। पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए। ताकि उन कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हो सके। ऐसे कर्मचारी सम्मान पाने के बाद अपने कार्यों को और अधिक जिम्मेदारी से करते हैं। कहा कि विभिन्न अवसरों पर ऐसे कर्मचारियों को सम्मान भविष्य में करेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार-काशीपुर हाईवे के किनारे मिला बाइक सवार का शव