कनखल थाना क्षेत्र का मामला, अचानक बिगड़ी तबियत
कनखल थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी से कुछ समय बाद ही नवविवाहिता की मौत होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को एक निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक नवविवाहिता की अस्पताल में मौत हो गई है। कुछ देर पहले ही परिजनों उसे लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अजीतपुर निवासी गौरव की शादी दो महीने पहले भोगपुर लक्सर निवासी सोनिया से हुई थी। शुक्रवार को सोनिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ससुराल वाले आनन.फानन में उसे अस्पताल लेकर गए। सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।
