मंडावली। भागूवाला से करीब एक किलोमीटर दूर हरिद्वार-काशीपुर हाईवे के किनारे खाई में एक बाइक सवार युवक का शव मिला है। व्यक्ति की पहचान श्यामीवाला निवासी अरुण कुमार (24) पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस सड़क हादसे में युवक की मौत होना मान रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अरुण कुमार गैंडीखाता में पकोड़ों की दुकान करता था। सोमवार की रात्रि वह अपने गांव के लिए चला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। उधर, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया था।
